हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध और असुरक्षित बिजली कनेक्शनों पर सख्त रुख अपनाते हुए 15 दिनों में मिशन मोड में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण कर असुरक्षित बिजली कनेक्शन पाए गए। डीएम ने अधिशासी अभियंताओं को सभी अवैध कनेक्शन हटवाने और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि रिपोर्ट और प्रमाणपत्र मिलने पर ही अभियंताओं का अगस्त माह का वेतन जारी होगा।