हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कर 125 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। विद्युत, भूमि, आवास, जल निकासी आदि मामलों में अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
मदरसा इस्लामियां मिस्बाउल इस्लाम में मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम ने संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की मॉनिटरिंग रोज होगी।
प्रमुख शिकायतों में भूमि पैमाईश, नाले पर कब्जा, आंगनबाड़ी सीटों की जांच, बिजली बिल और फर्जी रजिस्ट्री जैसे मामले शामिल रहे।
इस मौके पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।