हरिद्वार — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मनरेगा कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखपति दीदी योजना, रीप कार्यक्रम और पीएम आवास योजना की प्रगति पर भी चर्चा की।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मैनडेज़ बढ़ाने, कलस्टर आधारित कार्यों को बढ़ावा देने और पोल्ट्री फार्मिंग को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जानकारी दी कि गेन्दे की खेती को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता से नर्सरी मंगाई गई है। साथ ही, कांवड़ मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाने की पहल की सराहना भी की गई।
बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।