हरिद्वार। विकास भवन के सभागार में राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी और परियोजना निदेशक के एन तिवारी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें जल जीवन मिशन तथा अमृत गंगा योजनाओं की जानकारी दी।
आर्य ने बताया कि पीएम हर घर जल मिशन की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। लोकसभा चुनाव और कावड़ यात्रा के कारण बैठक में देरी हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवम्बर 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने का कार्य पूरा किया जाए। पाइपलाइन के माध्यम से पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही सड़क मरम्मत का भी आदेश दिया गया। बैठक में योजना में आ रही बाधाओं पर चर्चा की जाएगी और निरीक्षण भी होगा।
डीपीआरओ सुलेखा सहगल के अनुरोध पर विकास भवन में वृक्षारोपण भी किया गया। अधिशासी अभियंता पेयजल निगम राजेश गुप्ता और प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम मिनाक्षी मित्तल ने केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी योजनाएं नवम्बर तक पूरी हो जाएंगी, जबकि मिनाक्षी मित्तल ने बताया कि नामामि गंगे योजना की सात सीवर लाइन बिछाने की परियोजनाएं 2021 के कुंभ से पहले पूरी हो चुकी हैं।