हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल स्तरीय संगठनों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण खंड विकास अधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने भगवानपुर ब्लॉक स्थित निष्क्रिय सिलाई केंद्र की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं, रुड़की ब्लॉक के बेल्डा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कूड़ा संग्रहण कार्य की सराहना करते हुए प्रत्येक ब्लॉक में 10 गांवों/पंचायतों में कचरा संग्रह केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया। यह कार्य ग्राम प्रधानों और सीएलएफ सदस्यों के सहयोग से किया जाएगा।
विकासखंड खानपुर में चल रहे रेस्टोरेंट के कार्य को 10 अप्रैल तक पूर्ण करने और बैसाखी उत्सव के दौरान इसका उद्घाटन करने के निर्देश दिए गए। लक्सर ब्लॉक में गेंदे की खेती कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ने की योजना बनाई गई। वहीं, नारसन ब्लॉक में मशरूम उत्पादन बढ़ाने के लिए प्लांट में एसी लगाने के निर्देश दिए गए।
बहादराबाद ब्लॉक में स्थापित बेकरी यूनिट को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्तिगत संचालन पर रोक लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को योजनाओं का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए, ब्लॉक मिशन प्रबंधक और सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।