जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर जसपुर पहुंचे
काशीपुर/ जसपुर। जसपुर और रामनगर के सीमावर्ती क्षेत्र तुमड़िया डैम इलाके में बड़े पैमाने पर बन रही कच्ची शराब की बिक्री ऋषिकेश में किए जाने का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम पिछले दो दिन से जसपुर और रामनगर क्षेत्र में डेरा डाले हैं, यह टीम तुमड़िया क्षेत्र में कच्ची शराब के उत्पादन बिक्री और इससे संबंधित अपराध के विषय में गहन छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ऋषिकेश में धरपकड़ के दौरान एक कच्ची शराब का तस्कर पकड़ा गया, उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह जसपुर के तुमडिया डैम क्षेत्र का रहने वाला है और वही शराब बनाकर यहां लाकर बिक्री करता है। मामला सामने आने पर आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी हैरत में आ गए कि जसपुर से शराब लाकर ऋषिकेश में बेची जा रही है तो जसपुर में क्या स्थिति होगी। निश्चित रूप से नैनीताल जनपद और बीच में पढ़ने वाले क्षेत्र भी कच्ची शराब से प्रभावित होंगे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर व रामनगर के आबकारी इंस्पेक्टर समेत के अलावा एनफोर्समेंट के दो एसीओ व अन्य स्टाफ को शामिल किया गया है। यह विशेष टीम पिछले दो दिन से जसपुर और रामनगर में डेरा डाले हुए हैं। चिन्हित स्थानों की गहन छानबीन की जा रही है। संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान ने बताया कि जांच में शराब की बिक्री और उत्पादन के अलावा इससे जुड़े अपराधों को प्राथमिकता से लिया गया है। श्री चौहान ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और रिपोर्ट तैयार कर आबकारी आयुक्त को सौंप जाएगी।
गौरतलब है कि आबकारी सर्किल काशीपुर और रामनगर में आने वाला डुमरिया डैम का यह क्षेत्र नदी का किनारा होने के कारण कच्ची शराब उत्पादन के लिए सबसे मुफीद रहा है। यहां बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई और बेची जाती है ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी स्थानीय आबकारी विभाग को नहीं है पर विभाग ने लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध कारोबार की धर पकड़ के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए हैं, इसके पीछे क्या कारण है यह जांच का विषय है। आबकारी विभाग की इसी छूट का आलम यह है कि इतने बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन किया जा रहा है कि इसकी बिक्री काशीपुर जसपुर और रामनगर के साथ ही ऋषिकेश तक हो रही है।
तुमड़िया डैम के अलावा काशीपुर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। यहां रमपुरा, बरखेड़ी, मानपुर, खाईखेड़ा, कनकपुर और कुंडेश्वरी क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर शराब बनाने और बेचने का धंधा किया जा रहा है। आबकारी विभाग की स्थानीय टीम कभी कभार एक दो स्थानों पर जाकर भट्टियां तोड़ने के बाद अपनी पीठ थपथपा लेती है, परंतु धंधा अभी बदस्तूर जारी है।