अध्यक्ष पद के लिए रिजवान ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया

काशीपुर। नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज के अध्यक्ष पद के लिए आज रिजवान अहमद ने हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया, नामांकन से पूर्व जनसंपर्क जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखकर विरोधी खेमा भी मायूस नजर आया। 

 महुआखेड़ा गंज नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिजवान अहमद आज नामांकन करने काशीपुर पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व रिजवान अहमद के समर्थन में हजारों समर्थको ने पूरे नगर पालिका क्षेत्र से होकर एक जुलूस निकाला जिसमें हजारों समर्थकों ने शामिल होकर रिजवान अहमद को जीत का भरोसा दिलाया। इस जनसंपर्क जुलूस में लोगों ने खुलकर उनका समर्थन किया और नारेबाजी की। इस अवसर पर रिजवान अहमद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वह जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। ज्ञात रहे की रिजवान अहमद इससे पूर्व हुए चुनाव में इसी पद के लिए चुनाव लड़े थे और मात्र 200 मतों से हार गए थे परंतु इस बार उनके पक्ष में तेज हवा चल रही है। आज जुलूस में हनीफ नेताजी, शकील अहमद, पूर्व सभासद हरपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, जगदीश सिंह, रईस अहमद सैफी, शकील अहमद, अनीस अहमद, सोहन सिंह, रोशन सिंह, भूप सिंह, वाजिद अली, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद अनीस, सिद्दीक नेताजी, दीपक जोशी, नईम अहमद और फारुख सेफी समेत हजारों समर्थक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *