समस्याओं से मुक्ति दिलाकर गांव का विकास किया जाएगा: रिजवान 

काशीपुर । काशीपुर विकासखंड की ग्राम सभा शिवलालपुर अमरझंडा से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे रिजवान सलमानी ने दावा किया है कि अगर वह चुनकर आए तो गांव का सर्वांगीण विकास कर ग्रामीणों को समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे। 

 शिवलालपुर अमरझंडा ग्राम सभा से चुनाव में प्रधान पद के लिए कई प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, इन्हीं में से एक युवा प्रत्याशी रिजवान सलमानी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में हैं। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में रिजवान ने गांव की दुर्दशा के लिए पूर्व के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब तक बने ग्राम प्रधानों ने चुनाव में ग्रामीणों से विकास के बड़े-बड़े वादे तो किया परंतु विकास नहीं किया। हालात यह है कि गांव की टूटी-फूटी सड़कों पर चलना भी दुश्वार हो गया है, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। राशन कार्ड और विधवा वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। गांव में खुले आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं, पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए रिजवान सलमानी ने बताया कि यदि वे ग्राम प्रधान चुनकर आते हैं तो गांव की सभी टूटी-फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिजली ईकी बड़ी समस्या ग्रामीणों को परेशान किए हुए हैं वह इस समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करेंगे ।जरूरतमंद ग्रामीणों को अटल आवास योजना के तहत मुफ्त घर बना कर दिए जाएंगे। पेंशन और राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केदो का कायाकल्प किया जाएगा। रिजवान सलमानी ने बताया कि गांव में सभी वर्गों का चुनाव में उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *