हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन, रोशनाबाद में ग्रामोत्थान-रीप परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुकीज़ निर्माण, बैंक ऋण वितरण और वेस्ट फ्लावर प्रबंधन परियोजना पर चर्चा की गई।
सीडीओ ने निर्देश दिए कि 7 जून तक सभी लाभार्थियों को बैंक ऋण स्वीकृति दिलाई जाए तथा 1 से 3 जून तक कुकीज़ निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो। रुड़की ब्लॉक में भूमि आवंटन की प्रक्रिया 30 मई तक पूरी करने को कहा गया है।
खानपुर की सिंघाड़ा यूनिट से आटे की खरीद कर आस्था सीएलएफ द्वारा कुकीज़ निर्माण जल्द शुरू होगा। वेस्ट फ्लावर प्रबंधन के तहत फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती जैसे उत्पाद बनाए जाएंगे। महिला समूहों की समस्याओं पर भी चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए गए।