पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री तथा चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मां कालिंका मंदिर (विकासखंड बीरोंखाल) में 6 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता की। महाराज ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
महाराज ने निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता हो। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। साथ ही मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मोटर मार्गों को भी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी से पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार, धूमाकोट और बैजरों सहित विभिन्न क्षेत्रों से मेले के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था कराने को भी कहा, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन उपलब्ध हो सके।
मां कालिंका मेले में हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।