काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की शिवलालपुर अमरझंडा ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए चुनावी समर में उतरे युवा प्रत्याशी सतविंदर सिंह का कहना है कि वह जातिवाद और राग द्वेष की राजनीति से ऊपर उठकर गांव का सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं, उनका कहना है कि शहर जैसी सुविधाएं ग्रामीणों को देना उनका सपना है।
शिवलालपुर अमर झंडा से ग्राम प्रधान के लिए चुनाव लड़ रहे उच्च शिक्षित (स्नातक) युवा प्रत्याशी सतविंदर सिंह कॉलेज लाइफ से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं, वह पहले छात्र संघ की राजनीति में रुचि लेते थे बाद में वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए। उनके पिता कुंवरपाल सिंह 1996 में विधानसभा और 2014 में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुके हैं। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में सतविंदर सिंह ने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से अगर वह ग्राम प्रधान चुने जाते हैं तो गांव में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराएंगे, जिसमें खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। एक सुंदर पार्क भी बनवाया जाएगा ।अपनी अन्य प्राथमिकताएं गिनवाते हुए सतविंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को ध्यान में रखकर गांव में एक बिजली घर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर उसमें योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति भी उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि गंभीर बीमारियों के लिए ग्रामीणों को शहर की तरफ भागना ना पड़े। एक सवाल के जवाब में सतविंदर सिंह ने बताया कि गांव में गरीब बेटियों की शादी व अन्य आयोजनों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में जिन सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है उनका निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए गांव के चौराहों पर हाई मास्क व गांव के अंदर स्ट्रीट लाइटों की उचित व्यवस्था की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में सतविंदर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की आवास, वृद्ध व विधवा पेंशन और राशन कार्ड जैसी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए बताया कि जातिगत और राग द्वेष की भावना से ऊपर उठकर गांव का चहुमुखी विकास करने का वह भरसक प्रयास करेंगे।