हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की गंडासे से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला सोनिया की दो साल पहले ‘छोटा’ नामक युवक से जान-पहचान हुई थी, जो गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और महिला ने अपने हैदराबाद में रह रहे पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी को अपने देवर नीटू की हत्या के लिए उकसाया। कारण था – देवर की जमीन पर महिला की नजर।
हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी तय हुई और छोटा ने अपने साथी अकबर को साथ मिलाया। 17 जुलाई की रात सोनिया ने हैदराबाद से फोन कर हत्या का दबाव बनाया। इसके बाद छोटा ने बहाने से नीटू को फुसलाकर डालूवाला मजबता बुलाया, जहां सुनसान स्थान पर गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
18 जुलाई को नीटू का शव सड़क किनारे मिला। 20 जुलाई को मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने छोटा और अकबर को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, मोपेड, मृतक का मोबाइल व सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक महिपाल सैनी, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग और कांस्टेबल मनीष शामिल रहे। पुलिस अब महिला आरोपी की तलाश में जुट गई है, जो घटना के बाद से फरार बताई जा रही है।