पथरी (हरिद्वार)। थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम बुक्कनपुर में युवकों ने एक दुकानदार पर लाठी-डंडों और सरिये से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुक्कनपुर निवासी मोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी अंकुर और अंकुश पुत्र कर्म सिंह उर्फ नत्था, वाशु पुत्र मास्टर ऋषिपाल तथा गोविंद का भांजा सावन वहां पहुंचे और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मोनू का हाथ टूट गया, जबकि पैर, कंधे और छाती पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों से उसे और परिवार को जान का खतरा है। थाना पथरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।