हरिद्वार। चौकी चंडीघाट पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.90 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन, 235 रुपये नकद और रामपुर से हरिद्वार का रेल टिकट बरामद हुआ है।
उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस टीम अस्थाई बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाल टी-शर्ट और काले लोअर में एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में स्मैक और अन्य सामान मिला।
आरोपी की पहचान रवि (20वर्ष) पुत्र यशपाल निवासी पीर माजरा, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह आकाश नामक व्यक्ति के लिए स्मैक लाने-ले जाने का काम करता है। आकाश को इस मामले में वांछित करार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।