हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने मेयर किरण जैसल के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र महापौर के प्रतिनिधि पूर्व पार्षद सुभाषचंद को सौपा। ज्ञापन में रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन, सेक्टर-2 बैरियर वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, वार्ड पार्षदों की कमेटी गठित सभी वार्डो में नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग शामिल की गयी है। संजय चोपड़ा ने कहा कि रोडी बेलवाला के महिला पिंक वेंडिंग जोन व सेक्टर-2 बैरियर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भगत सिंह चैक सहित सभी वार्डो में नए वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर वार्ड पार्षदों की कमेटी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि नए वेंडिंग जोन बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, गीता देवी, ज्योति, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुनीता चैहान, इंदिरा देवी, पुष्पा दास, बबली, पूनम दुआ, विजय लक्ष्मी सिंह, गीता देवी, राजकुमार, नीतीश अग्रवाल, ओमप्रकाश, उमेश, धर्मपाल, तस्लीम अहमद, आजम अंसारी, नईम सलमानी, लालचंद, विजय गुप्ता, भोला यादव आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।