हरिद्वार। पुलिस के ऑपरेशन रिकवरी ने खोए हुए मोबाइल की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है। कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 46 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लगभग 9.12 लाख रुपये आंकी गई है। ये मोबाइल फोन उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों से बरामद किए गए हैं। अपने खोए हुए मोबाइल फोन सही-सलामत वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
पुलिस के अनुसार, सीईआईआर पोर्टल पर चोरी व गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है, जिसके तहत बरामद मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए गए। बरामद मोबाइल में 9 ओप्पो, 6 रियलमी, 6 रेडमी, 9 वनप्लस, 5 सैमसंग, 3 पोको, 6 वीवो, 1 शाओमी और 1 आईक्यूओओ के फोन शामिल हैं।