ज्वालापुर। ए.एन.टी.एफ. एवं ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बुधवार को मौहल्ला कड़च्छ में अम्बेडकर पार्क के समीप एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर ने दी। प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। जहां स्मैक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी ने अपना नाम गुलाम जाबिर पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला सराय फतेहगज उ॰प्र॰ बताया। पुलिस ने उसके पास से 101 ग्राम स्मैक, स्मैक विक्रय के 150 नगद व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। आरोपी पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।