गर्मियों की दस्तक के साथ ही देहरादून का लच्छीवाला नेचर पार्क पर्यटकों से गुलजार हो गया है। दूर-दराज से लोग यहां के शांत, हरे-भरे वातावरण में सुकून की तलाश में पहुंच रहे हैं। डोईवाला के घने वनों के बीच स्थित यह पार्क देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जो इसे और भी सुलभ और लोकप्रिय बनाता है। देहरादून से केवल 20 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो शहरी भीड़-भाड़ से दूर एक शांत और प्राकृतिक जगह की तलाश में होते हैं।
यहां का सबसे बड़ा आकर्षण धरोहर म्यूजियम है, जहां उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और इतिहास से जुड़ी अनमोल चीजें सहेजकर रखी गई हैं। म्यूजियम में उत्तराखंड की पारंपरिक पोशाकें, ऑर्गेनिक उत्पाद, 100 से अधिक प्रकार की दालें, और दुर्लभ वीडियो आर्काइव शामिल हैं, जो राज्य की विरासत को जीवंत कर देते हैं। म्यूजियम के अलावा यहां वाटर पार्क, बोटिंग, म्यूजिकल फाउंटेन, एडवेंचर एक्टिविटीज और फूड कोर्ट भी हैं, जो सभी उम्र के पर्यटकों को लुभाते हैं। बच्चों के लिए भी यहां झूले और अन्य एक्टिविटीज मुफ्त में उपलब्ध हैं, जिससे यह फैमिली पिकनिक के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बन चुका है।
लच्छीवाला की सुसवा नदी और छोटे-छोटे स्नानागार गर्मियों में ठंडक और ताजगी का एहसास कराते हैं। इस नदी का साफ और ठंडा पानी पर्यटकों को नहाने और सुकून पाने के लिए आमंत्रित करता है। यहां आने वाले लोग अक्सर अपने साथ खाना लाते हैं और प्राकृतिक छांव में पिकनिक का आनंद लेते हैं। पार्क की हरियाली और प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों के मन को मोह लेते हैं।
हालांकि, बढ़ते टूरिज्म के चलते यहां कुछ समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कुछ शरारती तत्व यहां आकर शराब का सेवन करते हैं और बोतलें तोड़कर फेंक देते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही कई लोग पिकनिक मनाने के बाद कूड़ा-करकट फैला देते हैं। पार्क प्रशासन लगातार इस दिशा में काम कर रहा है, लेकिन पर्यटकों की जागरूकता और जिम्मेदारी भी जरूरी है।
पार्क में प्रवेश से पहले पर्यटकों को टिकट लेनी होती है और अलग-अलग एक्टिविटीज का भी अलग शुल्क है। यहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूमने की अनुमति है। लच्छीवाला अब सिर्फ लोकल लोगों का डेस्टिनेशन नहीं रहा, बल्कि यह धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर पर भी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। गर्मी की छुट्टियों में अगर आप देहरादून घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो लच्छीवाला नेचर पार्क जरूर शामिल करें, यह जगह आपको प्रकृति की गोद में सुकून के कुछ पल बिताने का मौका देगी।