रूड़की। 6वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रवि शंकर और सदस्यों ने भगवानपुर और रूड़की के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। ग्राम सिरचंदी में पंचायत घर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पंचायत की आय बढ़ाने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
शीतलाखेड़ा ग्राम पंचायत में नवाचारों जैसे सीसीटीवी, पीठ बाजार और साप्ताहिक जनसुनवाई की सराहना की। पीठ बाजार से पंचायत को 1.5 लाख रुपये की आय हुई है।
रूड़की नगर निगम के कैशव पार्क को रजत जयंती पार्क के रूप में विकसित करने, हरियाली, शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। साउथ सिविल लाइन में जलभराव की समस्या पर नालों की सफाई और विभागीय समन्वय पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर पीडी केएन तिवारी, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।