भराड़ीसैंण में होगा राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह, मुख्यमंत्री धामी और 10 देशों के राजदूत होंगे शामिल

देहरादून। 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस बार चमोली जनपद के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ 10 देशों के राजदूत भी प्रतिभाग करेंगे। आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं निदेशक डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेशभर में योग दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा और इसी क्रम में भराड़ीसैंण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। डॉ. जोगदंडे ने बताया कि सभी विशिष्ट अतिथि 20 जून तक भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि योग भारत की ओर से विश्व को आरोग्य और स्वास्थ्य का दिया गया अमूल्य उपहार है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। अब यह दिवस दुनियाभर में योग के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का प्रतीक बन चुका है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *