अवैध अतिक्रमण और प्लास्टिक क्रय-विक्रय पर होगी कठोर कार्रवाही

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों, नालो एवं अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण तथा प्लास्टिक के क्रय-विक्रय के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है, इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अवैध अतिक्रमण के लिए कोई सहानुभूति नहीं होगी, और अगर किसी क्षेत्र में अवैधता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त गंगा नदी, नालों, और अन्य स्थलों पर पुलों पर से कूड़ा और पूजा सामग्री की फेंकाई जाने के खिलाफ भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे रोकने के लिए जाली व बोर्ड लगाये गये हैं और इस पर कार्रवाई की जा रही है।

चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया मूर्ति विसर्जन के लिए कुंडो के निर्माण हेतु बैरागी कैंप, वीआईपी घाट के सामने तथा दक्ष मंदिर के समीप हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये हैं तथा उक्त स्थल पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *