हरिद्वार। जिला हरिद्वार के उच्च शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने गुरुवार को हिमालयन इंस्टिट्यूट, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ हैं और कुशल शासन व्यवस्था के लिए जागरूक मतदाता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए उनका चुनाव में भाग लेना बेहद जरूरी है।
प्रो. बत्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, ताकि ऐसे जनप्रतिनिधि चुने जा सकें जो न केवल समाज की समस्याओं का समाधान करें बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास के लिए भी कार्य करें।
उन्होंने विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवाओं को प्रेरित किया कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा बनाए रखते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और इसकी परंपराओं का सम्मान करें।