हरिद्वार। वार्ड नम्बर-24 की बुनियादी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और सदस्यों में समन्वय बैठक हुई। इस दौरान समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। जिसमें जलभराव, सीवर लाइन, टूटी सड़कों और पथ प्रकाश की शिकायतें सुनने को मिलीं।
बैठक वार्ड निवासी रणवीर शर्मा के संयोजन में व्यापारी नेता सुनील सेठी एवं सदस्यों के मध्य हुई। इस अवसर पर वार्ड 24 के सामाजिक लोगों ने सुनील सेठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में वार्ड सदस्य रणवीर शर्मा और शिवा चैहान ने बताया कि वार्ड में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। इसके साथ ही, सड़कों की खराब स्थिति और पथ प्रकाश की कमी से भी लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि निगम में नया हिस्सा शामिल होने के बावजूद भी वार्ड को निगम की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। राज वर्मा ने पथ प्रकाश की कमी के कारण रात्रि में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं के बढ़ने की आशंका जताई।
सुनील सेठी ने इन समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया कि वह नगर आयुक्त से मिलकर इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इन समस्याओं के निदान के लिए पूरी तरह से समर्पित है और वार्ड की जनता को हर संभव सहायता प्रदान करेंगेे।