हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हरकी पौड़ी व मंदिर क्षेत्रों में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक चटाई (पन्नी), कैन, रेनकोट और पूजा सामग्री के कारण गंगा नदी प्रदूषित होती है और घाटों पर गंदगी फैलती है, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। सेठी ने इसे कैंसर जैसी बीमारियों का कारक और मानव, पशु व पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए कहा कि लैंसडाउन, काशी विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी धार्मिक स्थलों की तरह हरिद्वार में भी प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध लागू होना चाहिए।
इस दौरान मांग करने वालों में भूदेव शर्मा, प्रीत कमल, सोनू चौधरी, महेश जोशी, राकेश सिंह, रवि बांगा, पंकज अरोड़ा, सुनील मनोचा, एस. के. सैनी और राजू जोशी शामिल रहे।