हरकी पैड़ी सहित समस्त गंगा घाटों पर चलाया जाए बड़ा सत्यापन अभियान : सुनील सेठी

हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक तत्वों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है।

सेठी ने कहा कि हरिद्वार पुलिस द्वारा हर रविवार को चलाया जा रहा सत्यापन अभियान सराहनीय है, लेकिन इसे हरकी पैड़ी के आसपास, उत्तरी हरिद्वार और मध्य हरिद्वार के समस्त गंगा घाटों पर और अधिक व्यापक रूप में लागू करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी पर भिखारियों के रूप में असामाजिक तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही स्थिति अन्य घाटों पर भी देखने को मिल रही है, जहां बिना किसी सत्यापन के संदिग्ध लोग डेरा जमाए हुए हैं। ऐसे लोग नशा करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के साथ चोरी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो न केवल श्रद्धालुओं के लिए खतरा हैं बल्कि हरकी पैड़ी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी घातक हैं।

सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन में ऐसी गतिविधियों में और वृद्धि की आशंका है, इसलिए समय रहते इन पर नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस अभियान में नगर निगम को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सेठी ने बताया कि इस संबंध में वह जल्द ही नगर आयुक्त से भी मिलकर वार्ता करेंगे।

इस मांग को लेकर व्यापारी नेता सतेंद्र झा, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, राकेश सिंह, रवि बांगा, सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी और पवन पांडे, सचिन अग्रवाल आदि भी सक्रिय रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *