हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऋषिकुल मेले की अव्यवस्थाओं और एंट्री फीस वसूली पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जब बड़े मॉल में एंट्री फीस नहीं ली जाती, तो जनता के लिए आयोजित खुले मेले में यह वसूली अनुचित है।
सेठी ने आरोप लगाया कि जन्माष्टमी पर लाखों रुपये एंट्री फीस और महंगी पार्किंग वसूली गई, लेकिन झूलों की सुरक्षा, सफाई और फूड लाइसेंस जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि गंदगी और मच्छरों से डेंगू का खतरा बढ़ रहा है, वहीं बिना सत्यापित कर्मचारी झूलों पर तैनात हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा व सचिन चौधरी ने मांग की कि अवैध वसूली की रिकवरी कर राशि जनहित में लगाई जाए। वहीं पूर्व पार्षद प्रीत कमल सारस्वत व युवराज बिष्ट ने कहा कि झूलों व मनोरंजन कार्यों के रेट उचित हों और स्पष्ट रूप से चस्पा किए जाएं, ताकि हर नागरिक अपने बच्चों को मेला दिखा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील सेठी के साथ आकाश भाटी, सोनू चौधरी, कुलदीप सिंह, सुनील मनोचा और एस.के. सैनी भी मौजूद रहे।