हरिद्वार। सीवर कार्यों में अनियमितताओं और लापरवाही को लेकर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी कोे ज्ञापन देकर जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनियों में सीवर का काम बेहद घटिया तरीके से हो रहा है। रेत पर पाइप बिछाकर, बिना कंक्रीट-बजरी के काम हो रहा है, जिससे भविष्य में सड़कें धंस सकती हैं। कई कॉलोनियों की सड़कों को एक साथ तोड़ दिया गया है, जिससे लोग धूल-मिट्टी और संक्रमण से परेशान हैं।
सुनील सेठी ने दोषी एजेंसी पर कार्रवाई और नई एजेंसी से काम कराने की मांग की है। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी कहा कि एजेंसी जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रही है। इस दौरान पवन शास्त्री, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।