हरिद्वार। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स की टीम ने आज जनपद का दौरा किया। नमन सोनी और सयानी शाह की टीम ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में हुई बैठक से निरीक्षण अभियान की शुरुआत की। टीम मनरेगा, एनआरएलएम, पीएमजीवाई-जी, पीएमजीएसवाई, पंचायती राज, समाज कल्याण पेंशन और सांसद आदर्श ग्राम योजना समेत विभिन्न योजनाओं का बहादराबाद, रुड़की व खानपुर विकासखंडों के चयनित गांवों में निरीक्षण करेगी। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख उपलब्ध कराएं और संबंधित कार्मिक अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। बैठक में डीआरडीए परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।