हरिद्वार। देवपुरा क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक, देवपुरा स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी सुमन पत्नी स्वर्गीय विक्रम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि विगत 11 अगस्त की शाम करीब 7ः30 बजे उनकी नाबालिग बेटी राधिका अपने मामा के घर जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन वह वहां पहुंची ही नहीं। जो पड़ोस में ही रहते हैं। काफी तलाश करने केे बाद नाबालिग का कुछ पता नहीं चला। महिला ने विकास निवासी ग्राम मण्डावली पर अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।