श्यामपुर पुलिस की सतर्कता और अंतरराज्यीय समन्वय से धामपुर रेस्टोरेंट विवाद के आरोपी दबोचे गए

हरिद्वार। पुलिस ने अंतरराज्यीय समन्वय के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए धामपुर में हुए रेस्टोरेंट विवाद के आरोपियों को धर दबोचा। घटना 11 जुलाई की रात की है, जब सीटी कंट्रोल रूम नगर हरिद्वार को सूचना मिली कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार कुछ हथियारबंद लोग नगीना से हरिद्वार की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस, चौकी चंडीघाट, चिड़ियापुर और लाहड़पुर की टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए बार्डर पर घेराबंदी कर दी।

चंडीघाट बैरियर पर रोक गई स्कॉर्पियो में छह लोग सवार थे, जिनकी पहचान नरेश पांडे, चंद्रवीर सिंह, विवेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हिमांशु और सोहन चौहान के रूप में हुई। इनमें से कुछ के पास हथियार भी थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धामपुर स्थित तुलाराम रेस्टोरेंट में उनके मालिक के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

श्यामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल धामपुर पुलिस से संपर्क स्थापित किया और सभी छह आरोपियों को विधिवत रूप से थाना धामपुर के उपनिरीक्षक विजेंद्र धामा की टीम के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों के पास से बरामद 12 बोर की राइफल लाइसेंसी पाई गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *