हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों, विशेषकर नदी किनारे निवास कर रहे नागरिकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है। इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने लोगों को सतर्क रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और नदी किनारे निवास करने वाले लोगों को समय-समय पर सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु सूचित करें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी भी क्षेत्र में घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।