हरिद्वार। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बैंक खाता, बीमा, पेंशन, केवाईसी अपडेट और रूपे कार्ड जैसी सुविधाएं पात्र ग्रामीणों को दी जाएंगी। पीएम जनधन योजना के तहत बैंक रहित लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन, बैंक और ग्राम पंचायत मिलकर जागरूकता शिविरों व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के अनुसार, सभी बैंक ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों के सहयोग से शिविर लगाएंगे। प्रशासन ने ग्रामीणों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।