हरिद्वार : उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का पटका व रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि क्षमता से अधिक भार वाली कांवड़ न उठाएं और ऋषि-मुनियों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।
राज्यपाल ने डामकोठी में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और कांवड़ यात्रा के प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सेवा का सुनहरा अवसर है और हरिद्वार से श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव मिलना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि कांवड़ यात्रा पर एक कॉफी टेबल बुक तैयार की जाए, जिसमें तैयारियों, आस्था व चुनौतियों का समावेश हो। साथ ही, यात्रा मार्ग पर उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले साल 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे और इस वर्ष भी व्यवस्थाएं बेहतर चल रही हैं। उन्होंने बावर्ची सुरेश रावत को सम्मानित भी किया। बैठक में डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।