गैंगरेप के बाद किशोरी को छत से फेंका, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में एक किशोर और उसके दो साथियों ने 14 साल की किशोरी से शनिवार को गैंगरेप किया। परिजनों का आरोप है कि पकड़े जाने के डर से तीनों ने किशोरी को छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपियों और किशोरी के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने देररात तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किशोरी को गांव का ही एक किशोर बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर खेतों में बने कमरे में ले गया।

वहां पहले से उसके दो साथी मौजूद थे। आरोप है कि तीनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को बाइक पर ले जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया था। इस पर लोगों ने मकान पर जाकर गेट खोलने के लिए कहा तो आरोपियों ने किशोरी को छत पर ले जाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि किशोरी अस्पताल में भर्ती है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है। किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर गैंगरेप के आरोप में तहरीर लेने से मना करने का आरोप लगाया। इसी लेकर शनिवार देररात ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने फेरूपुर पुलिस चैकी पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। करीब घंटे भर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

बाद में एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। गठित पुलिस टीम ने रविवार को मुख्य आरोपी अरबिन्द (19 वर्ष) पुत्र सुशील निवासी धनपुरा थाना पथरी को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *