हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बीएचईएल क्षेत्र में हुये रोड रेज और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दोनों पक्षों में कार व बाइक के आपस में भिड़ने से विवाद हुआ था।
बृहस्पतिवार को विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर को दिये गये बयान में अनमोल शर्मा ने बताया कि वर्कर हास्टल के सामने मेन रोड पर बीएचईएल में अनुज चौधरी की कार से उसके दोस्त नितेश झा की मोटरसाईकिल से टक्कर हो गई थी। जिस कारण दोनों में आपसी कहासुनी हुई। झगड़े में वाहन कार चालक अनुज चौधरी व कार में सवार तुषार चौधरी व दो अज्ञात व्यक्तियों ने बेस बाल के डण्डे से नितेश के सिर पर हमला कर चोट मार दी और मौके से फरार हो गये। जिस पर कोतवाली रानीपुर में अनमोल शर्मा ने शिकायती पत्र दिया था। घटना के सम्बंध में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 279, 307, 323, 504 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज नितेश झा की उपचार के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिस पर मुकदमें में धारा 307 के स्थान पर 304, 34 की वृद्वि की गई। गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी अनुज चौधरी को जय गणेश इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर से धर दबोचा।