चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण, कई प्रमुख स्थलों का लिया जायजा

काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र में चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर दीपक बाली ने जिला विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, अपर जिलाधिकारी व प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ पूजा नयाल, तहसीलदार पंकज चंदोला, लोक निर्माण विभाग के एई चेतन भट्ट, एसएनए कमल मेहता, आर्किटेक्ट रितेश आदि शामिल रहे।

टीम ने सर्वप्रथम अनाज मंडी तिराहे का निरीक्षण किया। यहां पुलिस चौकी को स्थानांतरित कर इस स्थान को “भगवान महावीर चौक” के रूप में विकसित किए जाने की योजना पर चर्चा हुई। पुलिस चौकी को सड़क की ओर स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके लिए सरकारी जमीन की उपलब्धता का सर्वेक्षण किया जाएगा।

इसके पश्चात टांडा तिराहा (चौधरी चरण सिंह चौक), मुख्य चौराहा (महाराणा प्रताप चौक), चीमा चौराहा (भगवान अग्रसेन चौक), स्टेडियम के पास (ननकाना साहिब चौक), चैती तिराहा (भगवान परशुराम चौक), बाजपुर रोड चैती चौराहा (मां बाल सुंदरी चौक) और सेठी पेट्रोल पंप के सामने (अहिल्याबाई होल्कर चौक) आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया।

अहिल्याबाई होल्कर चौक की मांग को लेकर महापौर को ज्ञापन भी सौंपा गया था, जिसके मात्र दो घंटे बाद ही स्थलीय सर्वे कर लिया गया।

अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी चिन्हित चौराहों के आसपास की सरकारी भूमि की सटीक जांच की जाए। निरीक्षण के दौरान ड्रोन कैमरे से भी फोटोग्राफी कराई गई।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर को सुंदर, सुरक्षित और विकसित शहर बनाने के लिए यह एक अहम कदम है। उन्होंने अधिकारियों की टीम का आभार जताया और कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय से योजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि महापौर दीपक बाली का सपना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में काशीपुर का सर्वांगीण विकास हो। चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना को विकास प्राधिकरण से मंजूरी मिल चुकी है और इसी के अंतर्गत यह निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पार्षद पुष्कर बिष्ट, अनिल कुमार, अशोक सैनी, प्रिंस बाली, भाजपा नेता रवि पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *