क्षेत्र की जनता मेरे साथ है, इसलिए जीत भी सुनिश्चित है: रिंकी देवी 

काशीपुर। 29 बांसखेड़ा खुर्द से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी समर में उतरीं श्रीमती रिंकी देवी का कहना है कि प्रचार के दौरान उन्हें मिल रहे अपार जन समर्थन और आशीर्वाद के दम पर उनकी जीत सुनिश्चित है। चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का भरसक प्रयास करेंगी। 

 काशीपुर विकासखंड के बांसखेड़ा खुर्द की 29 जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कई प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, यह सीट महिला (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित सीट है। इसी सीट के लिए उच्च शिक्षित श्रीमती रिंकी देवी (स्नातक) लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं, वर्ष 2014 में हुए चुनाव में वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से मात्र 20 वोटो के अंतर से चुनाव हार गई थी, इसके बाद 2019 में हुए चुनाव में भी कमोवेश यही हुआ था। रिंकी देवी के पति राजेश कुमार निजी व्यवसाय करते हैं, परंतु वे लंबे समय से समाजसेवा में लगे हुए हैं। उनके सरल स्वभाव की लोग मुक्त कंठ से तारीफ करते हैं। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में श्रीमती रिंकी देवी ने बताया कि दो बार चुनाव हार जाने के बाद इस बार उनका चुनाव लड़ने का विचार नहीं था, परंतु इस बार यह सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने की अपील की और भारी बहुमत से चुनाव जिताने का भरोसा दिया जिस पर वे चुनावी प्रचार चुनावी समर में उतर गई। रिंकी देवी ने बताया कि चुनाव प्रचार में उन्हें सभी वर्गों का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है,और उनकी जीत सुनिश्चित है। एक सवाल के जवाब में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए श्रीमती रिंकी देवी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद यूं तो उनके दिमाग में विकास की कई योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया की महिला उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए वह प्रयास करेंगी। क्षेत्र वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु अब तक शहरों में लगने वाले बहुउद्देश्य शिविर अपने क्षेत्र के गांव में लगवाएंगी, इन शिवरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होते हैं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसके अलावा कुछ समय के अंतराल पर वह ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगवाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाएंगे। श्रीमती रिंकी देवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के खेलने कूदने ओर घूमने के लिए पार्क नहीं है चुनाव जीतने के बाद वह अपने क्षेत्र के सभी प्रमुख गांव में पार्कों का निर्माण करवायेंगी। इसके अलावा शादी व अन्य समारोह के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मशालाओं का निर्माण करवायेंगी, जो किसी विशेष समाज के लिए नहीं बल्कि सभी ग्रामीणों के लिए होगी। इस मौके पर पत्नी की बात को दोहराते हुए रिंकी देवी के राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सभी प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता के के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी ग्रामीण अपनी किसी समस्या को लेकर उनके पास आया तो उसे निराश नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास में लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *