हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोर ने बंद घर का ताला तोड़कर अंदर रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। महिला काम पर गई हुई थी। जब लौटकर आई तो चोरी का पता चला। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रीति पत्नी हरिशचन्द्रा निवासी इन्द्रा बस्ती ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की सुबह करीब 9ः11 बजे वह काम पर गई थी। शाम करीब 4ः30 बजे जब घर लौटी, तो देखा कि दरवाजे का ताला और कुंडी टूटी हुई थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर पर देखरेख के लिए कोई नहीं था। अंदर देखा तब पता चला कि सन्दूक में रखे सोने के आभूषण गायब थे। प्रीति ने मोहल्ले में रहने वाले पोन्टी उर्फ अमन थापा पर आरोप लगाया है, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।