हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में सक्रिय मोटर चोरी गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरोह के कारनामों से जुड़े पांच मुकदमे भी उजागर हुए हैं। किसानों के खेतों में लगी मोटरों की चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिससे किसान काफी परेशान थे।
सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ते हुए चोरी की गई तीन मोटर, तीन मोटर स्टार्टर और पांच तांबे के तार के बंडल बरामद किए। पकड़े गए आरोपितों में पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनुप सिंह, शुभम पुत्र सोमपाल (ग्राम अलावलपुर, थाना भगवानपुर) और संजय पुत्र हरिचंद (ग्राम झंझोली, थाना बेहट, सहारनपुर) शामिल हैं। इनके खिलाफ कोतवाली मंगलौर में चार और थाना भगवानपुर में एक मुकदमा दर्ज है।
पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और अन्य थाना क्षेत्रों में घटित मोटर चोरी मामलों की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक रफत अली, कमलकान्त रतूड़ी, राकेश डिमरी, अपर उप निरीक्षक योगेन्द्र, हेड कांस्टेबल अशोक मलिक, सुदेश अग्रवाल, रविन्द्र खत्री, विनोद वर्तवाल, तेजपाल और दिनेश चौहान शामिल रहे।