एनएच-74 के चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। श्यामपुर कोतवाली पुलिस ने बोलेरो में रखे लाखों के चोरी के सामान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि विगत 16 अप्रैल को एनएच-74 के कर्मियो ने हाइवे का सामान चोरी होने के मामले में अज्ञात के विरूद्ध अलग मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना के खुलासे के लिये अलग टीमे गठित की गयी।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि पीली नदी पुल के पास जंगल में बोलेरो मैक्स संख्या न्ज्ञ07ब्ठ6584 खड़ी है। जिसमें एनएच-74 का चोरी किया गया सामान है। जिसके पास तीनों लोग खड़े हैं। जिनमें एक कबाड़ी है। चोरों का कबाड़ी की मदद से अत्याधुनिक सेट्रिंग प्लेट व अन्य सामान को बेचने का प्लान था। चोर दोनों सगे भाई हैं। जिनकी पहचान यासीन व तहसीन निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट व आशीष निवासी राजीव नगर डोईवाला हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *