काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज यहां आबकारी विभाग की एक टीम ने ग्राम खाई खेड़ा और बरखेड़ी में आकस्मिक छापे मार कर अवैध शराब बन रही तीन भट्टियां चलती हुई पकड़ी ।मौके से 80 लीटर शराब भी बरामद हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने यहां ग्राम खाई खेड़ा और बरखेड़ी में आकस्मिक छापे मारकर अवैध शराब बन रही तीन भट्टियां चलती हुई पकड़ी। टीम को देखकर शराब तस्कर तो भाग खड़े हुए, बाद में टीम ने यह भट्टियां तहस नहस कर दी ।मौके से 80 लीटर तैयार शराब बरामद हुई, इसके अलावा 7000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के साथ उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी, कांस्टेबल कैलाश भट्ट , कृष्णा चंद्र व सुनीता कंबोज आदि शामिल थे ।आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।