काशीपुर ।आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जिला आबकारी अधिकारी एन॰आर॰जोशी के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बना रही तीन भट्टियों को मौके पर नष्ट कर लगभग 110लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई। इस दौरान लगभग 10 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया । उक्त मामले अभियोग पंजीकृत किया गया। दबिश टीम में काशीपुर के आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी, कांस्टेबल कृष्णा चंद्र ,कैलाश भट्ट और सुनीता कंबोज शामिल थे।