एक जुलाई से लागू होंगे तीन नए कानून, एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

हरिद्वार। 1 जुलाई से पूरे भारत में लागू होने वाले तीन नए कानून की तैयारियों का जायजा लेने एवं जनता को उनके बारे में जागरुक करने के लिए एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले के समस्त पुलिस बल के साथ गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक ली।

इस दौरान एसएसपी ने नए कानूनों के बारे में जनता को जागरुक करने के लिये पुलिस बल को पोस्टर-बैनर बनाने, लाउडस्पीकर व चैपाल के माध्यम से सरल भाषा में जानकारी देने के लिए निर्देश दिए हैं।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 पीड़ित को न्याय दिलाने पर केंद्रित है।

एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानूनों के साथ ही ब्रिटिश राज के औपनिवेशिक कानूनों का अंत हो जाएगा। फिलहाल 30 जून तक पुराने कानूनों के मुताबिक ही मुकदमे दर्ज होंगे। नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों और पेपर लीक कराने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है। नए कानून में छोटे अपराधों पर सजा के बजाय सामुदायिक सेवा पर जोर है। इसमें जांचकर्ता हर कदम के लिए उत्तरदायी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *