दशहरे पर हरिद्वार में यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

हरिद्वार। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में शहर में पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। बीएचईएल सेक्टर-4 में पुतला दहन के दौरान सिडकुल की ओर से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-3 सिविल अनुरक्षण होते हुए रानीपुर मोड़ व भगतसिंह चौक की ओर भेजा जाएगा, जबकि रानीपुर मोड़ से आने वाले वाहन सेक्टर-4 चौक होकर सिडकुल व रोशनाबाद की ओर जाएंगे। सेक्टर-4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क के बीच और शॉपिंग सेंटर से सेक्टर-4 चौक तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस क्षेत्र में सड़कों के किनारे पार्किंग पर भी रोक रहेगी। यहां आने वाले वाहन सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 व स्वर्ण जयंती पार्क के सामने खाली मैदानों में पार्क होंगे, जिनकी क्षमता लगभग 300 वाहनों की है।

इसी तरह बीएचईएल सेक्टर-1 चौक से स्टेट बैंक तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों की पार्किंग स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीठ बाजार और स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-2 व मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली मैदान में की जाएगी, जहां करीब 400 वाहनों की व्यवस्था है।

ज्वालापुर जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा और पार्किंग रेगुलेटर पुल के पास होगी, जिसकी क्षमता लगभग 150 वाहनों की है। चमगादड़ टापू मैदान में जयराम मोड़ से भीमगौड़ा तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और यहां पार्किंग की व्यवस्था पंतद्वीप व हनुमान वाटिका से टापू के पिछले हिस्से में की गई है, जहां लगभग 500 वाहन खड़े हो सकेंगे।

मोतीचूर पार्किंग (दूधाधारी मैदान) क्षेत्र में भी विशेष व्यवस्था की गई है। यहां मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा तक आवागमन बंद रहेगा और ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रमों पर भी रोक रहेगी। पार्किंग की व्यवस्था रेलवे स्टेशन की ओर दोनों तरफ और दूधाधारी फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थानों पर की जाएगी, जिसकी क्षमता लगभग 400 वाहनों की है।

प्रशासन ने साफ किया है कि ये सभी डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था भीड़ की स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर लागू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *