हरिद्वार। देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने के लिए एक जुलाई से तीन नए कानून लागू हो रहे हैं। ये तीन कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम(BSA) हैं। तीनों कानूनों को पिछले साल 21 सितंबर को संसद से मंजूरी मिली थी। उसके बाद 25 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें मंजूरी दी थी। नए कानून ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (I.P.C.), दंड प्रक्रिया संहिता (Cr.P.C.) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे।
आज 40वीं वाहिनी पीएसी के सभागार में इन नये आपराधिक कानूनों हेतु पुलिस कर्मचारियों को समर्थ बनाने के लिए प्रथम बैच का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। हरिद्वार में पीपीएस से 138 मुख्य आरक्षी और 12 जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को 3-4 चरणों में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी पहुंचे जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी प्रदीप कुमार राय व एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पुलिस ऑफिसर्स की उपस्थिति में 6 सदस्यीय मास्टर ट्रेनर्स एवं चुनिंदा कॉलेजों से आए प्रोफेसर्स ने प्रशिक्षुओं को नए कानून के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इससे प्रत्येक पुलिस कर्मी नए कानूनों को समझकर उन्हें ठीक से लागू कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण जनपद में तीन से चार चरणों में ऑफलाइन दिया जा रहा है, और बाद में अन्य कर्मियों को ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण देनेे वाले मास्टर ट्रेनर्स में पी.ओ. अरुण गौड़, लॉ डीन कोर यूनिवर्सिटी रुड़की जागेश्वर नाथ सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित पुरोहित (ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून), असिस्टेंट प्रोफेसर आदित्य (ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून), इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत, सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह रावत, सब इंस्पेक्टर ललिता तोमर, सब इंस्पेक्टर गीता चैधरी, सब इंस्पेक्टर कृष्ण चन्द सती हैं।
प्रशिक्षण पाने वालों में 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 2 पुलिस उपाधीक्षक, 5 निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक, 36 अपर उप निरीक्षक, 43 मुख्य आरक्षी तथा जीआरपी से 1 पुलिस अधीक्षक, 1 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक, 5 अपर उप निरीक्षक, 1 मुख्य आरक्षी हैं।
इस अवसर पर सीजेएम हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात मनोज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र मेहरा, अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पराशर, क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार व अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।