देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के 144 चयनित अभ्यर्थियों और परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के 43 पात्र आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने सभी को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी व्यवस्था के तहत अब तक 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। सीएम ने नकल विरोधी कानून और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को युवाओं के हित में उठाया गया कदम बताया। इस दौरान कई चयनित अभ्यर्थी राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण से भी लाभान्वित हुए।