हरिद्वार। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, लिहाजा पुलिस नेे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
उपनिरीक्षक संजीत कण्डारी अपनी टीम के साथ हरकी पैड़ी चैकी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान होटल ओशो के पास जूता स्टॉल के सामने एक दुकानदार अतिक्रमण करते हुए पाया गया। शिवकुमार निवासी भीमगौड़ा अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा से बाहर मुख्य सड़क पर रखे हुए मिला।
पुलिस के अनुसार, पहले चेतावनी देने के बावजूद शिवकुमार ने अतिक्रमण नहीं हटाया। सड़क पर रखा सामान राहगीरों व वाहनों के लिए खतरा बन रहा था। किसी भी समय दुर्घटना हो सकती थी। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।