हरिद्वार | महानगर व्यापार मंडल ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को बड़ी त्रासदी बताते हुए सर्वानंद घाट पर मां गंगा में दीपदान कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और मां गंगा से पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की।
इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक और पार्षद आकाश भाटी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस घटना को हृदय विदारक बताया और इसे कभी न भूलने वाली त्रासदी कहा।
इस दौरानमु ख्य रूप से सुनील सेठी, अधीर कौशिक, स्वामी विश्वास पूरी, पं. पवन शास्त्री, आकाश भाटी, हरीश अरोड़ा, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, गौरव खन्ना, डॉ. ऐरन, राकेश सिंह, लाल जी यादव, गोकुल डबराल, पवन पंडित, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, एस. एन. तिवारी, मनोज कुमार, दीपक उप्रेती आदि।