रंगदारी मांगने और डॉक्टर को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने रंगदारी मांगने और डॉक्टर को गोली से मारने की धमकी देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, शिवलोक कॉलोनी निवासी भावेस प्रताप चंदेला, पुत्र डॉ. जितेंद्र चंदेला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आजाद गुज्जर, निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, ने उनसे आश्रम निर्माण के नाम पर ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर आरोपी ने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आजाद पुत्र महिपाल (32) और सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी (63), दोनों निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, को बीएचईएल मटेरियल गेट, सेक्टर-1 के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आजाद के कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस, जबकि सुरेन्द्र के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 31 अक्टूबर की शाम शराब के नशे में फोन कर डॉक्टर चंदेला से ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर वे हथियार लेकर धमकाने जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308(4) बीएनएस एवं 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, उपनिरीक्षक नितिन चौहान, चौकी प्रभारी विकास रावत, सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल विमल नेगी, कांस्टेबल पप्पू लाल और नरेंद्र राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *