हरिद्वार। रुड़की पुलिस ने एटीएम मशीन तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों पर काबू किया। दोनों बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
उप निरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि कांस्टेबल प्रदीप भंडारी व होमगार्ड महक सिंह ढडेरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हाेने दो बदमाशों को इंडियन एटीएम में एटीएम तोड़कर कर पैसे चोरी का प्रयास करते देखा। तभी दोनो कर्मियों की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, और आरोपियों को दबोच लिया। बाद में इसकी जानकारी मिलने पर एसआई सूरत शर्मा, कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल रणवीर मौके पर पहुँचे। आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व आलानकब बरामद किया गया।
पुलिस के कड़ी पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम रोशन पुत्र मकमूल व वसीम पुत्र कयूम निवासी मच्छर हेड़ी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में धारा 380, 457, 511, 34 आईपीसी व 3/25 आम्र्स ।बज के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।